IPL 2020: Dinesh Karthik ने छोड़ी कप्तानी, Gautam Gambhir ने Twitter पर लगाई क्लास | वनइंडिया हिंदी

2020-10-16 105

Former Kolkata Knight Riders captain Gautam Gambhir, who led the franchise to two titles in 2012 and 2014, on Friday posted a cryptic message moments after the news of the change in captaincy in the KKR was announced.England’s World Cup winning skipper Eoin Morgan took over the captaincy of the KKR from Dinesh Karthik.


यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी है। कार्तिक ने यह फैसला अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की खातिर किया है। कार्तिक के कप्तानी छोड़ने पर इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। मोर्गन मुंबई के खिलाफ आज होने वाले मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे। इस बीच टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कार्तिक के इस फैसले के बाद एक ट्वीट किया है जिसको इस मुद्दे के साथ जोड़ा जा रहा है।


#GautamGambhir #DineshKarthik #EoinMorgan